जयपुर। पर्यटन विभाग के राजस्थान दिवस महोत्सव को लेकर राजधानी में कई रंगारंग कार्यक्रम हुए। इसकी शुरूआत मोतीडूंगरी स्थित गणेश मंदिर में महाआरती, गणपतिपूजन, स्वस्तिवाचन के साथ हुई। इस अवसर पर कला संस्कृति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सचिव सुबोध अग्रवाल, संस्कृत अकादमी की अध्यक्ष डॉ. जयादवे के साथ मौजूद रहे। इस दौरान गणेशजी महाराज के समक्ष राजस्थान दिवस के शुभारम्भ को लेकर 1008 लड्डुओं के भोग लगा।
पोलो ग्राउण्ड पर वार्षिक राजस्थान महोत्सव का उद्घाटन राज्यपाल कल्याण सिंह ने किया। अध्यक्षता पर्यटन राज्य मंत्री कृष्णेन्द्र कौर (दीपा)ने की, वहींखेलमंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर विशेष अतिथि थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान बैण्डवादन, डॉग शो और हॉस शो का प्रदर्शन हुआ। राजस्थान पुलिस द्वारा टैटू शो के अंतर्गत कई हैरतंगेज करतब पुलिसकर्मियों ने दिखाए। सीमा सुरक्षा बल की 53महिला जांबाज कमाण्डो बाइकर्स (सीमा भवानी) ने मोटरसाइकिलों पर रोमांचक एवं साहसिक करतब दिखाए। लघु फिल्मों से सजे समारोह का भव्य शुभारंभ यहां इंद्रलोकसभागार मे ंहुआ।