– 11 जुलाई रविवार को दुनिया भर में मनाया जायेगा रनर्स डे, बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ,असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वास सरमा ,हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने दी शुभकामनाये
jaipur. भारतीय मैराथन रनर्स शिवनाथ सिंह जयंती की रनर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। शिवनाथ सिंह जिनके नाम पर अभी एक राष्ट्रीय कीर्तिमान है, जिसे उन्होंने 1978 में बनाया था और जिसे आज भी कोई नहीं तोड़ पाया. 2 घंटे और 12 मिनट में उन्होंने फुल मैराथन पूरी करि थी वो भी नंगे पैर दौड़ कर. रनर्स डे के फाउंडर मुकेश मिश्रा ने बताया, उस वक़्त में जब रनर्स के पास अच्छी सुविधओं की कमी थी, बेहतर रिसोर्सेज नहीं थे , तब ये कीर्तिमान बना जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया तो कहीं न कहीं रनिंग को लेकर ये एक चिंता का विषय है।
ये रनर्स डे का दूसरा वर्ष है, गत वर्ष भी सिर्फ देश से ही नहीं बलि विश्व स्तर के रनर्स भी इस इवेंट में जुड़े थे। असम के तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी इसकी सराहना करते हुए कहा था इस तरह के प्रयास लोगों को एक सेहतमंद ज़िन्दगी के लिए प्रेरित करता है. बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने अपने सन्देश में कहा की रनर्स डे सेलिब्रेशन शिवनाथ सिंह के देश और खेल के प्रति ये सन्देश नयी पीढ़ी तक पहुंचाने में मददगार रहेगा , वही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने अपने सन्देश में कहा की देश के ऐसे महान खिलाडी को याद करने यही सही तरीका है, और ये दिन हर साल इसी तरह मनाया जाना चाहिए।
इस बारें में असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वास शर्मा ने रनर्स डे की शुभकामनाओ में ये भी कहा की कोरोना काल में दौड़ना वैसे ही आपकी इम्युनिटी के लिए बेहत अच्छा है , तो ऐसे में इस दिन की अहमियत और बढ़ जाती है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपने सन्देश में कहा की ऐसी कोशिश समाज में एक उदहारण प्रस्तुत करती है और ऐसी कोशिशें ही भारत को खेल जगत में सुपर पावर बनाने की क्षमता रखती है।