मुंबई : हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनावों पर चुनाव बाद सर्वेक्षण (एक्जिट पोल) में भाजपा की जीत दिखने का असर बाजार पर भी पड़ा है। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 23 पैसे मजबूत होकर 64.11 पर खुला। मुद्राकारोबारियों के अनुसार कल आए एक्जिट पोल में गुजरात का शासन भाजपा के पास ही रहने और हिमाचल प्रदेश में सत्ता की बागडोर कांग्रेस के हाथ से फिसलकर भाजपा के हाथ आने के संकेत दिखाई दिए। इसका असर शेयर बाजार और रुपये में कारोबार की धारणा पर पड़ा है।
इसके अलावा यूरोपीय सेंट्रल बैंक के अपनी नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखने से यूरो के मुकाबले डॉलर कमजोर पड़ने से भी रुपया को समर्थन मिला है। कल डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 64.34 पर बंद हुआ था।