मुंबई : शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 14 पैसे टूटकर 63.74 पर खुला। इसकी अहम वजह बैंकों और आयातकों की ओर से डॉलर की मांग में वृद्धि होना है।
मुद्रा कारोबारियों के अनुसार कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और विदेशी कोष की निकासी से रुपया प्रभावित हुआ है। कच्चे तेल की कीमतें फिलहाल तीन साल के उच्च स्तर पर बनी हुई है और भारत के एक प्रमुख आयातक देश होने की वजह से रुपया पर दबाव पड़ा है।
कल डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे चढ़कर 63.60 पर बंद हुआ था।