मुंबई : विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से स्थानीय अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज शुरुआती कारोबार में डालर के मुकाबले रुपया पांच पैसे मजबूत होकर 63.83 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया।n घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ होने का भी विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर सकारात्मक असर रहा। वैश्विक बाजारों में भी दुनिया की कुछ अन्य प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर कमजोर पड़ा है।
बैंकों और निर्यातकों की डालर बिकवाली से कल डालर के मुकाबले रुपया 16 पैसे बढ़कर 63.88 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। आज यह कारोबार की शुरुआत में पांच पैसे और मजबूत होकर 63.83 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। इस बीच बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज कारोबार के शुरुआती दौर में ही 394.88 अंक उछल गया।