गुरुग्राम । प्रद्युम्न हत्याकांड से भोंडसी के रायन इंटरनैशनल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पैरंट्स इतने डरे हुए हैं कि वे अपने बच्चे को खुद स्कूल छोड़़ने पहुंच रहे हैं। स्कूल आज खुल गया है और कई पैरंट्स ने खुद अपने बच्चों को स्कूल छोड़ा। पैरंट्स का कहना है कि अगर स्कूल का माहौल सही रहा तो आगे से बच्चे को कैब या बस से स्कूल भेजेंगे। पहली क्लास में पढ़ने वाली बच्ची की मां रूपा ने कहा, ‘बेटी पहली क्लास में पढ़ती है इसलिए थोड़ा डर तो है। बच्ची को खुद स्कूल छोड़ने के लिए आई हूं। एक से दो दिन स्कूल का माहौल देखूंगी, अगर सही लगा तभी आगे बच्चे को आगे बस से स्कूल भेजूंगी।
इसी स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट के पिता अमित शर्मा ने कहा, ‘बेटा बड़ा है इसलिए डर इतना नहीं है लेकिन फिर भी बच्चे की सेफ्टी जरूरी है, इसलिए स्कूल के सेफ्टी चेक करूंगा ताकि स्कूल की स्थिति पता चल सके। उधर, कई बच्चों में इतना डर है कि वे स्कूल जाना ही नहीं चाहते। एक बच्चे के पिता ने कहा, ‘बच्चे डरे हुए हैं, बस एक सवाल पूछ रहे हैं- क्या हम टॉइलट जाएं या पानी पीने जाएं? उनका कहना है वे स्कूल ही नहीं जाएंगे।’
8 सितंबर को रायन इंटरनैशनल स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या हो गई थी। वॉशरूम में गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई थी। मामले की जांच हो रही है। इस घटना के बाद से आज स्कूल को दूसरी बार खोला गया है। इससे पहले घटना के 10 दिन बाद स्कूल पहली बार खुला था लेकिन उसे 25 सितंबर तक के लिए फिर बंद कर दिया गया था।