जयपुर। श्रीमती गोविन्दी देवी इंदरलाल डेरेवाला मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से नरसी जी की मायरा कथा ज्ञान यज्ञ 17 दिसंबर से शुरू होगी जो 19 दिसंबर तक चलेगी। आयोजक जुगल डेरेवाला ने बताया कि टोंक रोड पर चन्द्रा टोयटा शोरूम के सामने गोविन्दी पैलेस में शाम 3 बजे से सायं 6 बजे तक साध्वी जया किशोरी कथा वाचन करेगी। ज्ञान, कर्म एवं भक्ति की इस त्रिवेणी को सुनने के लिए सीनियर सिटीजन समेत सभी श्रोताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। ट्रस्ट की स्थापना से अब तक ट्रस्ट द्वारा आयोजित नेत्र लैंस प्रत्यारोपण के सोलह शिविरों में 60,000 मरीजों के नेत्रों की जांच की गई और उनमें से उपयुक्त पाये गये 6500 मरीजों का सफलतापूर्वक लैंस प्रत्यारोपण किया गया। इसके लिए प्रतिवर्ष पौद्दार मूक-बधिर विद्यालय में पांच दिन का शिविर लगाया जाता था और सभी मरीजों को ए-क्लास सुविधाओं के साथ नि:शुल्क भोजन, आवास एवं दवाईयां प्रदान की जाती थी।
वर्ष 2015 में विशाल नि:शुल्क हार्ट चैकअप किया गया और उपयुक्त पाये गये मरीजों की एंजियोग्राफी/एंजियोप्लास्टी करवायी गई। वर्ष 2016 में विशाल हैल्थ चैकअप एवं ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। वर्ष 2017 में असहाय व्यक्तियों की सहायता एवं वस्त्र वितरण का आयोजन किया गया। ट्रस्ट सामाजिक कार्यों के साथ-साथ धार्मिक आयोजन भी करने जा रहा है और इसी क्रम में इस वर्ष पूज्या जया किशोरी द्वारा श्री नरसीजी का मायरा कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 17 से 19 दिसंबर 2018 तक के लिए किया जा रहा है।