vasundhara raje

जयपुर। प्रदेश की मुख्यमंत्री ने बुंदी में अपने दौरे के दौरान लोगों की समस्या सूनी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को तुरन्त लोगों की समस्याओं का समाधान करने के आदेश भी दिए। मुख्यमंत्री आपका जिला आपकी सरकार कार्यक्रम के दौरान बुंदी के गांव में दौरा कर रही हैं।

वसुन्धरा राजे ने ह्यआपका जिला-आपकी सरकार कार्यक्रम के दूसरे दिन बूंदी जिले के माटुन्डा गांव में एक दलित परिवार के घर दोपहर का भोजन किया। राजे यहां बाबूलाल बैरवा के घर पहुंचीं। यहां उनकी पत्नी सोहनी बाई और बहू संजना ने श्रीमती राजे को भिंडी, कढ़ी, पालक की सब्जी और छाछ परोसी। उनके परिवार के सदस्यों की मनुहार और आग्रह के बीच श्रीमती राजे ने जमीन पर बैठकर ही भोजन का आनन्द लिया। भोजन के बाद बरबस ही उनके मुंह से निकल पड़ा-गांव के खाने जैसा स्वाद शहरों में कहां। नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बाबूलाल वर्मा ने भी यहां भोजन किया।

LEAVE A REPLY