saath din kee kaaryayojana taiyaar karane ke rnidesh

जयपुर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के आयुक्त एवं शासन सचिव शुचि र्शमा ने गुरूवार को अम्बेडकर भवन के सभागार में विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि नयी सरकार के मेनिफेस्टो के अनुसार योजनाओं को लागू करने के लिए 60 दिन की कार्ययोजना तैयार करें।
उन्होने निर्देश दिए कि योजनाओं का सरलीकरण करते हुए समय सीमा में लार्भाथियों को लाभ पहुचाने की सुनिश्चितता की जाये। उन्होने छात्रवृृति, पेंशन योजना, छात्रावास व अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु योजनाओं का सरलीकरण किया जावे।

उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि खुले मन से कार्य कर पिछडे एवं वंचित लोगों को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचावें। बैठक में अतिरिक्त निदेशक छात्रवृति राजेन्द्र किशन, अतिरिक्त निदेशक प्रशासन संचिता बिश्नोई, अतिरिक्त निदेशक पेंशन डॉ. होशियार सिंह, वित्तीय सलाहकार ब्रजेश शर्मा उप निदेशक प्रशासन संघमित्रा बरडिया, अतिरिक्त निदेशक अशोक जांगिड, डालचन्द वर्मा सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे।
शुचि शर्मा ने गुरूवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के आयुक्त का कार्यभार सम्भाल लिया है।

LEAVE A REPLY