-पीएम मोदी के संवाद कार्यक्रम के खिलाफ कांग्रेस का रोड शो
जयपुर। पीएम नरेन्द्र मोदी की सात जुलाई को हुई संवाद रैली में सरकारी धन के दुरुपयोग को लेकर शहर कांग्रेस जयपुर ने रैली निकाली। पीसीसी आॅफिस से सिविल लाइन फाटक तक रैली निकाली गई। पीसीसी चीफ सचिन पायलट और शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए। यह रैली कांग्रेस मुख्यालय से सिविल लाइन फाटक तक पहुंची।
रैली में कार्यकर्ता पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। सिविल लाइन फाटक पर सभा के दौरान पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने कहा कि पीएम मोदी के सात जुलाई के जनसंवाद कार्यक्रम में सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है। लोगों के लाने-ले-जाने पर अरबों रुपए खर्च कर दिए। यह पार्टी का कार्यक्रम था, लेकिन इसे सरकारी बना दिया। पायलट ने कहा कि भाजपा व वसुंधरा राजे सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। अब ये कितना ही प्रयास कर लें, इनकी राजस्थान से वापसी तय है।
ये सत्ता से बाहर हो रहे हैं। वसुंधरा राजे सत्ता के लिए खूब प्रयास कर रही है, लेकिन सफल नहीं हो पाएंगी। उधर, पीसीसी चीफ पायलट के बयान पर पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के आरोप गलत है। पीएम मोदी सरकारी कार्यक्रम में आए थे। इन्हें सुनने के लिए लाखों लोग आए थे। कोई फिजूल खर्ची नहीं हुई है।