Homecoming campaign

– मोदी प्रधानमंत्री के रूप में अब भी सबसे बेहतरीन
नई दिल्ली। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट गांधी परिवार व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बाद दूसरे नम्बर के सबसे लोकप्रिय नेता है। हाल ही में देश की प्रतिष्ठित पत्रिका इंडिया टूडे की ओर से सी-वोटर्स के माध्यम से करवाए गए सर्वे में ये चौकाने वाला तथ्य सामने आया है। सर्वे के अनुसार, कांग्रेस नेतृत्व के लिए गांधी परिवार से बाहर का कौनसा नेता सबसे उपयुक्त है। इस सवाल के जवाब में पहली पसंद के रूप में तो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को 30 फीसदी लोगों ने पसंद किया है। इसमें दूसरे नम्बर पर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट है, जिन्हें 12 प्रतिशत लोगों ने गांधी परिवार से बाहर के नेताओं में अपनी पसंद बताया है। इस सर्वे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी नाम है लेकिन वे 4 प्रतिशत की पसंद के साथ 4 नम्बर पर है। इस सर्वे में पी. चिदम्बरम को 5 प्रतिशत तथा गहलोत के साथ कमलनाथ व गुलाब नबी आजाद को 4-4 प्रतिशत लोगों ने अपनी पसंद बताया है।
इंडिया टूडे की ओर से किए गए सर्वे में एक सवाल यह भी पूछा गया था कि क्या आपको लगता है कि कांग्रेस गांधी परिवार के बगैर बेहतर साबित होगी। इस सवाल के जवाब में 49 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया है। जबकि गांधी परिवार के पक्ष में 41 प्रतिशत लोगों की राय थी। 11 प्रतिशत ने पता नहीं/कह नहीं सकते में अपना जवाब दिया। देश का मिजाज सर्वेक्षण नामक यह सर्वे 2 फरवरी से बाजार में आने वाले इंडिया टूडे के ताजा विशेषांक में प्रकाशित किया गया है। इसमें सत्तापक्ष और विपक्ष दोनो के बारे में जनमानस की राय दी गई है।
– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में सर्वे में बताया गया है कि 6 महीने पहले के मुकाबले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है, लेकिन आर्थिक मोर्चे पर चुनौतियां बरकरार है। लोगों की राय में प्रधानमंत्री के रूप में अब भी बेहतरीन विकल्प नरेन्द्र मोदी को माना गया है। मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और इंदिरा गांधी से भी टॉप पर है। उन्हें अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों में 34 प्रतिशत लोगों ने सबसे बेहतरीन बताया है। अटलजी को 20.03 प्रतिशत, इंदिरा गांधी को 10.08 प्रतिशत लोगों ने बेहतरीन माना है। मोदी के बाद भाजपा में सबसे बेहतरीन उत्तराधिकारी के रूप में प्रथम नम्बर पर 23.08 प्रतिशत के साथ गृह मंत्री अमित शाह है, जबकि दूसरे नम्बर पर 23.01 प्रतिशत के साथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया गया है।
– नितिन गडकरी का काम सबसे बेहतर
मोदी सरकार के मंत्रियों में नितिन गडकरी का काम सबसे बेहतर माना गया है। उनका ग्राफ अगस्त 2019 से जनवरी 2022 में 10 प्रतिशत से बढकऱ 14.06 प्रतिशत पहुंच गया, जबकि गृहमंत्री अमित शाह का ग्राफ इसी अवधि में 39 प्रतिशत से घटकर 26.08 प्रतिशत पर आ गया। हालांकि प्रतिशत के हिसाब से शाह अब भी मोदी सरकार में बेहतरीन कामकाज वाले मंत्रियों में सबसे टॉप पर है। जबकि राजनाथ सिंह गडकऱी से पिछड़ गए है। राजनाथ सिंह का ग्राफ 17 प्रतिशत से गिरकर 11.09 प्रतिशत ही रह गया है। बेहतरीन कामकाज वाले 5 मंत्रियों की टॉप लिस्ट में राजस्थान से आने वाले देश के नए श्रम मंत्री भूपेन्द्र यादव का नाम भी शामिल है। आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो संभावित नतीजों का जो आंकलन दिया गया है, उसके अनुसार एनडीए को 56 सीटों का नुकसान माना गया है लेकिन उसके बावजूद भी एनडीए ही 296 सीटों के साथ बहुमत में सबसे आगे हैं। यूपीए को 127 व अन्य को 120 सीटे दी गई है। दलगत स्थिति को देखे तो उसमें भाजपा को 271, कांग्रेस को 62 और अन्य को 210 सीटें दर्शाई गई है।

LEAVE A REPLY