जयपुर। भाजपा नेताओं के पीसीसी चीफ सचिन पायलट को बाहरी बताने के बयान पर आज सचिन पायलट ने भाजपा पर पलटवार किया है। पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने शुक्रवार को पीसीसी में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि मेरा राजस्थान से जन्म से नाता है। जबकि वसुंधरा राजे का जुड़ाव बाइस साल की उम्र से है। मैं बाहरी नहीं हूं,। ढाई साल की उम्र से राजस्थान से मेरा नाता रहा है। कभी भी राजस्थान से बाहर नहीं गया और ना ही राजस्थान से नाता तोड़ा।
बाहरी होने के सवाल पर पायलट ने यह जवाब दिया है। ग्रामीण विकास मंत्री राजेन्द्र राठौड़ समेत अन्य नेताओं ने सचिन पायलट के बाहरी होने के आरोप लगाए थे। राठौड़ ने यह भी कहा था कि सचिन अपने नाम में पायलट लगाते हैं, लेकिन पायलट वो होता है जो आकाश में हवाई जहाज उडाता है। पायलट ने विमान तो उड़ा लिया लेकिन प्रदेश की जनता के सामने वे विमान उतार नहीं पाएंगे। सांसद किरोडी लाल मीणा ने भी पायलट को बाहरी बताते हुए उन्हें गुर्जर समाज का नेता बताया था।
– दिवाली के बाद आएगी लिस्ट
पीसीसी में सचिन पायलट ने यह भी कहा कि दिवाली बाद ही प्रत्याशियों की सूची जारी होगी। फिलहाल जिताऊ पैनल तय किया जा रहा है। पायलट ने यह भी कहा कि मीडिया में अनाधिकृत सूची जारी होने से कई लोगों के बीपी ऊपर नीचे हो गया है। केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में एक-एक सीट पर टिकटों को लेकर चर्चा हुई है। घोषणा पत्र को लेकर पायलट ने कहा कि हमारा घोषणा पत्र जन घोषणा पत्र होगा।