paayalat

जयपुर। पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो राजस्थान के किसानों के लिए पेंशन योजना लाएंगे, जिससे हर महीने किसान को एक निश्चित राशि मिल सके। राजस्थान के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हमारा विशेष एजेण्डा रहेगा, जिसमें बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। सचिन पायलट दैनिक भास्कर से बातचीत में यह बात कही है। सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश में किसान और युवाओं की स्थिति काफी चिंताजनक है। अलवर में नौकरी से तंग आकर चार युवाओं ने एक साथ सुसाइड कर ली। किसान सुसाइड कर रहे हैं। इसे देखते हुए किसान पेंशन योजना लाएंगे। युवाओं के रोजगार पर कांग्रेस का फोकस रहेगा। पायलट ने यह भी कहा कि कांग्रेस धर्म-जाति के आधार पर राजनीति नहीं करती है। यह भाजपा का काम है, जो लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करती है। पायलट ने यह भी कहा कि इस वक्त पूरा फोकस कांग्रेस को जिताने का है। जब मुझे कांग्रेस की जिम्मेदारी दी गई थी तब राजस्थान में कांग्रेस अपने न्यूनतम स्कोर 21 सीटों पर सिमट कर रह गई थी। कार्यकर्ताओं में इस हार से हताशा और निराशा थी। पांच साल में कार्यकर्ताओं ने मजबूत और संगठित होकर पार्टी को खड़ा किया है। फिलहाल कांग्रेस का एक ही लक्ष्य है वह पार्टी को सत्ता में लाना। मुख्यमंत्री पद किसे मिलेगा यह पार्टी तय करेगी।

LEAVE A REPLY