नई दिल्ली। दुनियां में ऐसा कोई क्रिकेटर नहीं होगा जो सचिन तेंदूलकर को नहीं जानता होगा। और ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो उन्हें क्रिकेट का भगवान भी मानते हैं लेकिन हमारे यहां तूलना करने का को सिलसिला है वह काफी पुराना है अब कोहली की तुलना सचिन से की जाने लगी है। इस पर पूर्व आस्ट्रेलियाई गेंदबाज माइकल कास्प्रोविच ने कहा दुनिया के तमाम दिग्गज गेंदबाजों के लिए विराट कोहली भले ही सबसे खतरनाक बल्लेबाज हों, लेकिन मैं ऐसा नही मानता. उन्होंने कहा की भारतीय कप्तान की तुलना सचिन से कतई नहीं की जा सकती. सचिन सबसे अलग और सबसे बेहतर हैं. उन्होंने कहा- मास्टर ब्लास्टर कहीं ज्यादा खतरनाक थे.
एक इंडो-आॅस्ट्रेलियन इवेंट में हिस्सा लेने राजधानी दिल्ली आए कास्प्रोविच से पूछा गया कि वे अपने करियर में किसे सबसे खतरनाक बल्लेबाज मानते हैं? तो जवाब में उन्होंने तपाक से सचिन तेंदुलकर का नाम ले लिया. ऐसा लगा जैसे वे इस सवाल के लिए पहले से ही तैयार बैठे थे. उन्होंने कहा- मैंने आजतक जिसे भी बॉलिंग की, उनमें सचिन सबसे शानदार बैट्समैन रहे. उनके इतना कॉन्फिडेंट मैंने किसी को नहीं देखा। 38 टेस्ट में 113 विकेट लेने वाले इस बॉलर ने विराट और सचिन की तुलना करने पर कहा कि विराट कोहली के साथ तो मैंने कभी नहीं खेला, लेकिन सचिन उनसे कहीं बेहतर हैं. सचिन को पता है कि किस बॉलर को कैसे डॉमिनेट करना है. सबसे बड़ी बात ये है कि वे जितना अच्छा भारत में खेले, वैसे ही देश के बाहर भी. निर्भीक-निडर रहे. मेरे हिसाब से सचिन की तुलना में विराट को बॉलिंग करना ज्यादा आसान होगा. कास्प्रोविच ने वनडे में भारत के खिलाफ 9 मैच खेले और दो बार सचिन का विकेट लिया, जबकि टेस्ट में 9 टेस्ट की 16 पारियों में दो बार आउट किया. बता दें कि जिस वक्त माइकल आॅस्ट्रेलियाई टीम में थे, उस वक्त शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा और जेसन गिलेस्पी जैसे बॉलर टीम का हिस्सा रहे.