जयपुर। साध्वी दुष्कर्म मामले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद अब सोमवार को उनकी सजा का ऐलान किया जाएगा। शुक्रवार को डेरा प्रेमियों द्वारा फैलाई गई हिंसा पर समय रहते काबू में नहीं करने पर अपनी किरकिरी करा चुकी राज्य सरकार अब हर कदम फूंक-फूंक कर उठा रही है।
यही वजह है कि पंचकूला सहित अन्य जिलों में भी सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया। डेरा समर्थकों के संभावित उत्पात को रोकने के मामले में राजस्थान, गुजरात, दिल्ली सहित अन्य राज्यों की सरकारें भी मुस्तैद हो चुकी है। वहीं यह माना जा रहा है कि शुक्रवार को डेरा समर्थकों ने जो हिंसा फैलाई उसके बाद यह संभव हो सकता है कि कोर्ट राम रहीम को सजा रोहतक जेल में जाकर या फिर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सजा सुना सकती है। इस संबंध में अभी स्थिति साफ नहीं हो सकी है। राम रहीम के सजा सुनाने के मद्देनजर हरियाणा में 48 घंटे और इंटरनेट बंद रहेगा। जबकि पंचकूला, रोहतक, कैथल और अंबाला में स्कूल, कॉलेज भी बंद रहेंगे।
इससे पहले हालातों को देखते हुए 24 अगस्त की शाम 5 बजे से गुडग़ांव-फरीदाबाद को छोड़कर 72 घंटे के लिए हरियाणा में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया था। जिसे सरकार ने आगे बढ़ा दिया। इसी तरह सिरसा डेरे में जाने वाली ब्राडबैंड और इंटरनेट सेवाओं की लीज लाइन भी 29 अगस्त तक रोकी गई है। वहीं सेना व पुलिस द्वारा पंचकूला सहित अन्य डेरो से समर्थकों को निकाले जाने का क्रम आज भी जारी रहा। जहां बड़ी संख्या में समर्थकों को डेरो से निकालकर उन्हें घर लौट जाने की हिदायत दी।