इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने नौट्याल के रिमांड की मांग की थी। आरोपी घटना के बाद से ही फरार था और उसके सिर पर 12,000 रुपये का इनाम था। एसआईटी ने स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी पुलिस था क्षेत्र में कल शाम गिरफ्तार किया। एसआईटी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि नौट्याल दलित और ठाकुरों के बीच हुई झड़प में शामिल था। इस झड़प में नौ मई को एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई व्यक्ति घायल हो गए थे।
नई दिल्ली। इस साल की शुरुआत में सहारनपुर में हुई जातीय हिंसा के संबंध में कल गिरफ्तार किए गए भीम सेना के एक नेता को ट्रांजिट रिमांड पर रखने की अनुमति एक अदालत ने दी है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गोपाल तिवारी ने विशेष जंच दल को हिंसा के मामले में मंजीत नौट्याल को 24 घंटे के लिए ट्रांजिट रिमांड पर रखने की अनुमति दी है।