जयपुर। कॉमनवेल्थ गेम्स के आखिरी दिन भारतीय खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कई मेडल जीते। बेडमिंटन में ही खिलाडिय़ों ने चार मेडल हासिल किए है। भारत की नम्बर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल ने गोल्ड मेडल जीता तो पीवी सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता। इसी तरह किदांबी श्रीकांत, सात्विक रेड्डी व चिराग चन्द्रशेखर ने भी सिल्वर पदक हासिल किए। वीमेन्स बेडमिंटन का सिंगल्स फाइनल तो भारतीय खिलाडिय़ों के बीच हुआ। साइना नेहवाल ने पीवी सिंधु को हराया और गोल्ड व सिल्वर मेडल जीते।
किदांबी व मलेशिया के ली चोंग वेई के बीच फाइनल मैच हुआ, जिसमें ली ने किदांबी को सीधे सेटों में शिकस्त दी। इसी तरह मैन डबल्स में सात्विक व चिराग की जोडी को इंग्लैण्ड के जोडीदार एलिस व क्रिस ने सीधे सेटों में हराया। कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वकैश में सिल्वर, टेबल टेनिस में दो कास्यं पदक जीते। आखिरी दिन भारत ने छह मेडल जीते। भारत ने 66 मेडल जीते हैं, जिसमें 26 गोल्ड है। इन मेडल के साथ भारत के पांच सौ से अधिक मेडल राष्टÓ मण्डल खेलों में जीत गए है। भारत ने 504 मेडल जीते है। वर्ष 1934 से राष्टÓमण्डल गेम्स हो रहे हैं।