property

जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले स्थित चंडीगढ़ अहीर में कंडे (उपले) के ढेरों के बीच मिली एक पुरुष व महिला की अधजली लाश की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ही ली। पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित २ जनों को धरदबोचा। मृतको की पहचान हरियाणा के सोहना शहर निवासी सत्यपाल तोमर व उससकी पत्नी पुष्पा तोमर के रुप में हुई। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने के आरोप में सत्यपाल की बहू गीता तोमर व उसके सहयोगी रहे नौकर विकास को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य आरोपी समरदीप अभी पुलिस की पकड़ से बाहर ही है। जिसकी तलाश में पुलिस छापे मार रही है।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह रामगढ़ के चंडीगढ़ अहीर गांव में कंडों के ढेर के बीच दो अधजले शव मिले थे। जिनकी शिनाख्त करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया था। इस मामले में पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो गांव के ही रणवीर सिंह ने बताया कि उसने एक काले रंग की कार देखी थी। वहीं पुलिस ने काले रंग की कार को तलाश में सीसीटीवी फूटेज खंगाले तो हरियाणा नम्बर की कार होना सामने आई। इस पर पुलिस जांच करते हुए सोहना तक जा पहुंची। जहां कार मालिक ने बताया कि उसकी यह कार तो समरदीप किसी काम के लिए मांगकर ले गया था।

-बहन ने उगले राज तो खुला मामला
पुलिस ने बताया कि जब समरदीप के घर पहुंचा गया तो वहां समरदीप नहीं मिला। लेकिन उसकी बहन गीता जरुर मिली। उसने पूछताछ के दौरान पहले तो पुलिस को भटकाने का प्रयास किया। इसी बीच पता चला कि गीता की सास पुष्पा, ससुर सत्यपाल व जेठ पंकज घर से गायब है। इस पर पुलिस को कुछ सफलता मिलती नजर आई। गीता से सख्ती से पूछताछ तो उसने बताया कि उसने बताया कि उसने भाई समरदीप और चाचा ससुर के नौकर विकास के साथ मिलकर साजिश के तहत तीनों को ढेर कर दिया है।

-शवों को यूं लगाया ठिकाने
पुलिस ने बताया कि तीनों की हत्या करने के बाद समरदीप ने शवों के हाथ पैर रस्सी से बांध दिए और प्लॉस्टिक के कट्टों में डाल दिया। इसके बाद तबीयत ख्रराब होने का बहाना बनाकर पड़ौसी शुभम की कार मांग ली। देर रात तीनों के शवों को कार में पटका और नौकर विकास को साथ लेकर उन्हें ठिकाने लगाने के लिए निकल पड़े। जहां पंकज की लाश को नगीना थाना इलाके में सड़क किनारे पटक कर पेट्रोल डालकर जला दिया। जबकि सत्यपाल व पुष्पा की लाश को चंडीगढ़ अहीर गांव ले आए। जहां सड़क किनारे कंडों का ढेर देखकर यही ठिकाने लगा दिया। बाद में वापस सोहना चले गया।

-संपत्ति के लिए लगाया ठिकाने
पुलिस ने बताया कि गीता के ससुर सत्यपाल के पास करोड़ों की जायदाद थी उसके पति ने मार्च माह में सुसाइड कर लिया था। गीता इस जायदाद में खुद का हिस्सा मानती थी। जिसके चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया। ससुर सत्यपाल सुबह घूमने निकल गया तो पीछे से सास को अकेले पाकर रस्सी से उसका गलाघोंट दिया। जब वह लौटा तो उसकी भी हत्या कर दी। इसी तरह जेठ पंकज का भी गलाघोंट दिया।

LEAVE A REPLY