Even if Chief Minister Vasundhara Raje is the queen, but in this case ...

श्रीमाधोपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सीकर जिले के श्रीमाधोपुर की एक ब्रेनडेड घोषित महिला अनिता के परिजनों द्वारा प्रत्यारोपण के लिए अंगदान कर कई जरूरतमंद मरीजों को नया जीवन देने की घटना को समाज के लिए प्रेरणादायी बताया है। उन्होंने इस महिला के परिजनों की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे 4 लोगों को जीवनदान मिला है और आॅर्गन डोनेशन जैसे पुनीत काम को प्रोत्साहन मिला है। राजे सोमवार को सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के एक छोटे से कस्बे की एक महिला के परिजनों ने ऐसी इच्छाशक्ति और जज्बा दिखाकर 4 लोगों के जीवन को रोशन किया है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने जनसंवाद शुरू करने से पहले इस महिला को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन भी रखवाया। उल्लेखनीय है कि अनिता को बीते दिनों एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद ब्रेनडेड घोषित किया गया था। इस महिला की किड़नी, लीवर और हार्ट डोनेट किए गए।निशानेबाज ओमप्रकाश और अपूर्वी को दी बधाई, परिजनों का किया सम्मान मुख्यमंत्री ने जनसंवाद के दौरान काॅमनवेल्थ खेलों में ब्राॅन्ज मैडल जीतने पर प्रदेश के दो होनहार शूटर्स ओमप्रकाश मिठारवाल तथा सुश्री अपूर्वी चंदेला को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राजे ने कहा कि श्रीमाधोपुर के पास छोटे से गांव सिहोडी के ओमप्रकाश मिठारवाल तथा जयपुर की अपूर्वी की इस उपलब्धि से देश एवं प्रदेश का नाम रोशन हुआ है।

ओमप्रकाश के पिता सज्जनसिंह, माता शांति देवी और अन्य परिजन श्रीमती राजे से मिले। मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी और उनका सम्मान किया। अप्रधान खनिजों का राजस्थान में ही हो उपयोग मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फेल्सपार, सोडा तथा पोटाश जैसे अप्रधान खनिजों पर आधारित उद्योगों को राजस्थान में ही प्रोत्साहन मिले। इसके लिए हमें इन खनिजों का दूसरे राज्योें में भेजे जाने की बजाय राजस्थान में ही उनका उपयोग करने की योजना बनानी होेगी, ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार के अधिक अवसर मिलें।

LEAVE A REPLY