जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने द्वितीय श्रेणी के वरिष्ठ अध्यापकों की वेतन विसंगति को दूर करने की राज्य सरकार से मॉंग की है। पायलट ने आज एक बयान जारी कर कहा कि गत् समय भटनागर कमेटी की अनुशंषा पर शिक्षा विभाग के विभिन्न पदों के वेतन में बदलाव किया गया था, जिसमें नवनियुक्त वरिष्ठ अध्यापकों की रिवाईज पे.स्केल एक्जेस्टिंग पे.स्केल के बराबर ही रह गई थी. जिसके कारण उन्हें मिलने वाले लाभों से वंचित रहना पड़ा है। उन्होंने कहा कि इस विसंगति को सचिवए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी संज्ञान में लिया हैए परन्तु इसे दूर करने के अभी तक सरकार के स्तर पर कोई कदम नहीं उठाए गये हैंए जिसके कारण प्रभावित शिक्षक वर्ग आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को अविलम्ब वरिष्ठ अध्यापकों की वेतन विसंगति को दूर कर उन्हें उनका हक देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार को कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए उचित संवाद की प्रक्रिया अपनाकर उनका निराकरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गत् दिनों सरकार के द्वारा सातवें वेतन आयोग के लिए एक कमेटी का गठन किया गया हैए इसलिए आवश्यक है कि सरकार द्वितीय श्रेणी वरिष्ठ अध्यापकों की इस वेतन विसंगति को दूर करे ताकि उन्हें भी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतन व अन्य परिलाभ मिल सके।