Salman-Khan-106-Salman Khan,Jodhpur Central Jail,relase

जयपुर। फिल्म अभिनेता सलमान खान कांकाणी हिरण शिकार मामले में दायर अपील की सुनवाई के लिए सोमवार सुबह जोधपुर डीजे कोर्ट में हाजिर हुए। इस दौरान उनकी एक झलक देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग कोर्ट परिसर में मौजूद रहे। मामले की सुनवाई के लिए वे कल ही अपनी बहन अलवीरा के साथ जोधपुर आ गए थे। इस दौरान उन्होंने वकीलों से राय मशविरा किया। आज सुबह वे जिला व सत्र न्यायालय जोधपुर की कोर्ट में हाजिर हुए। हालांकि कोर्ट ने मामले में अगली तारीख तय कर दी।

अगली तारीख सोलह जुलाई निर्धारित की है, सुनवाई की। पेशी के बाद सलमान खान व अलवीरा विमान से मुम्बई रवाना हो गए। गौरतलब है कि पांच अप्रैल को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर देव कुमार खत्री ने कांकाणी हिरण शिकार मामले में सलमान खान को दोषी मानते हुए पांच साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी। इस मामले में सैफ अली खान, तब्बू, नीलम व अन्य अभिनेता-अभिनेत्री को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था। सलमान खान दो दिन तक जेल में रहे। सलमान की अपील पर डीजे कोर्ट जोधपुर ने उनकी सजा को स्थगित करते हुए जमानत पर छोड़ने के आदेश दिए।

LEAVE A REPLY