जयपुर। काले हिरण शिकार मामले में जोधपुर सेन्ट्रल जेल में बन्द सलमान खान को शनिवार को डीजे कोर्ट जोधपुर से जमानत मिल गई। साथ ही शाम को जोधपुर जेल से रिहा भी हो गए। कड़े सुरक्षा पहरे में उन्हें जेल से बाहर निकाला गया। पुलिस वैनों के बीच सलमान खान की गाड़ी थी, जिसमें उनके साथ बहन अलवीरा और अर्पिता थी। बॉडीगार्ड शेरा भी गाड़ी में मौजूद था। सलमान नीली टॉपी में थे और नीले रंग की टी-शर्ट व जींस पहने हुए थे। आंखों में काला चश्मा लगाकर बैठे हुए थे। जमानत मिलने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी। हंसकर सभी को अभिवादन कर रहे थे। जेल से बाहर निकलने के बाहर फैन्स ने अपने वाहनों से उनकी गाड़ी का होटल तक पीछा किया।
गाड़ी में सलमान खान को देख उनके फैन्स चिल्ला उठे। वे सलमान-सलमान कहकर अपने हीरो को समर्थन करते दिखे। सैकड़ों फैन्स को देख सलमान खान ने कार से ही उन्हें हाथ जोड़ कर और फ्लाइंग किस करके शुक्रिया कहा। कार में बैठकर हाथ हिलाकर लोगों को अभिनंदन किया। इस दौरान उमड़ी फैन्स भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी। जेल से सलमान व उनकी बहनें सीधे ताज होटल में पहुंचे, जहां कुछ देर आराम करने के बाद उनका मुम्बई लौटने का कार्यक्रम है। मुम्बई जाने के लिए एक चार्टर विमान भी जोधपुर एयरपोर्ट आ गया है।
संभावना है कि वे रात को ही मुम्बई जाएंगे। अगर एयरपोर्ट से क्लीयरेन्स नहीं मिली तो वे सुबह जोधपुर से मुम्बई के लिए उड़ान भरेंगे। कोर्ट के आदेश की जानकारी मिलने के बाद सलमान खान के परिवार में भी खुशी का माहौल है। सलमान खान के पिता सलीम खान, मां सलमा और हेलन ने भी इस पर खुशी जाहिर की और मिठाई बांटी।