जयपुर। फिल्म अभिनेता सलमान खान को पांच साल की सजा के फैसले के बाद जोधपुर सेन्ट्रल जेल में भेज दिया। सीजेएम जोधपुर कोर्ट से सलमान खान को बाहर लाया गया तो उनकी दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता भी साथ थी। दोनों बहनें अपने भाई सलमान खान के साथ लिपटी हुई थी और रो रही थी। दबंग सलमान खान भी मायूस दिख रहे थे। पुलिस अफसरों ने पुलिस वैन में बिठाने से पहले दोनों बहनों को सलमान से अलग किया।
सलमान ने भी दोनों बहनों के सिर पर हाथ रखकर हौंसला रखने की कही। जब पुलिस सलमान को वैन में बिठाकर ले जा रही थी तो दोनों बहनों की रुलाई फूट पड़ी। उनके साथ आए परिचितों व वकीलों ने संभाला और कोर्ट रुम में लेकर गए। कोर्ट से सलमान खान को कड़े सुरक्षा पहरे और पुलिस वाहनों के साथ जोधपुर जेल ले जाया गया। बताया जाता है कि सलमान खान को जोधपुर जेल में बंद आसाराम बापू की बैरक में रखा जाएगा। जान-माल की सुरक्षा को देखते हुए जेल प्रशासन ने यह कदम उठाया है। दूसरी बैरक में सलमान खान की सुरक्षा को खतरा देखते हुए जेल प्रशासन सुरक्षित बैरक में रखना चाहेंगे। आसाराम बापू से सुरक्षित बैरक जेल में नहीं है।
यह भी संभावना है कि उन्हें बैरक नम्बर दो में भी रखा जाए। वहां भी कम कैदी है और सलमान खान की तरह हाई-प्रोफाइल है। सलमान खान दूसरी बार जोधपुर जेल में आए है। इससे पहले भी शिकार मामले में हथियार रखने को लेकर सुनाई पांच साल की सजा के दौरान भी उन्हें कोर्ट से ही जेल भेज दिया था। हालांकि करीब ढाई सप्ताह बाद उन्हें राहत मिल गई थी और वे जमानत पर बाहर आ गए थे।