जयपुर। पदमावती फिल्म के बाद अब फिल्म स्टार सलमान खान और उनकी फिल्म टाइगर जिंदा है विवादों में आ गई है। सलमन खान के हरिजन समाज को लेकर दिए गए बयान के बाद देश भर में दलित और हिन्दू संगठन उनके खिलाफ हो गए हैं। आज शुक्रवार को जयपुर और कोटा में सलमान खान के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए वाल्मीकि समाज समेत दूसरे हिन्दू संगठनों ने उन सिनेमाघरों के सामने प्रदर्शन किया, जहां सलमान खान की टाइगर जिंदा है फिल्म के पोस्टर लगे हैं।
यह फिल्म आज ही देशभर में सिनेमाघरों में लगी है। आज ही इस फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन होने शुरु हो गए है। जयपुर में राजमंदिर सिनेमाघर में लगे फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए गए। वहां जमकर नारेबाजी की गई और सिनेमाघर के संचालक को चेताया है कि फिल्म नहीं हटाई तो आंदोलन तेज करेंगे। बाद में पुलिस ने वहां से प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। जयपुर के पारस सिनेमाघर पर भी प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस ने वहां पहुंचकर स्थिति कंट्रोल में की। कोटा में भी एक सिनेमाघर के बाहर पोस्टर फाडे गए। अजमेर, टोंक के अलावा महाराष्ट्र और यूपी में भी सलमान खान के बयान को लेकर सिनेमाघरों के बाहर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। वाल्मीकि समाज ने माफी नहीं मांगे जाने तक प्रदर्शन की चेतावनी दी है।