जयपुर। गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि जोधपुर जिले के सामराऊ में हनुमान साईं की हत्या और उसके बाद हुए उपद्रव और आगजनी की घटना के आरोपियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा गिरफ्तारियां की गई हैं तथा घटना की जांच अब भी जारी है। उन्होंने कहा कि जांच के लिए गृह विभाग के सचिव एवं आपदा राहत विभाग के एडीजी को भी नियुक्त किया गया है।

कटारिया ने शून्यकाल में इस सम्बन्ध में उठाये गये मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि यह घटना 14 जनवरी की है, जिसका मुकदमा 15 जनवरी को दर्ज करवाया गया। उन्होंने कहा कि एफआईआर में जिन लोगों के नाम आये थे, तफ्तीश के बाद उनमें से 6 लोगों को आरोपी माना गया। इनमें से 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं एक आरोपी हेमाराम अभी फरार है।

गृहमंत्री ने कहा कि हत्या की घटना के पश्चात हुए उपद्रवों और आगजनी की घटना में अब तक 39 व्यक्ति्यों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पूरी संवेदनशीलता बरतते हुए पीड़ितों को मुआवजा दिया गया है तथा जिस व्यक्ति की हत्या हुई है, उसे भी सहायता देने पर विचार किया जायेगा। कटारिया ने सदन में आश्वासन दिया कि इस घटना में जो भी लोग शामिल हैं, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा, चाहे वह किसी भी स्तर, रसूख या जाति का हो।

LEAVE A REPLY