Sangam Sagar Apartment, Police, presence, subhash gupta,dabangai, broken camera, sticks, adv pratap singh
Sangam Sagar Apartment, Police, presence, subhash gupta,dabangai, broken camera, sticks, adv pratap singh

जयपुर। शहर के बनीपार्क में विनय पथ कांतिचन्द्र रोड स्थित आवासीय कॉम्पलैक्स संगम सागर अपार्टमेंट में अपार्टमेंट मालिक सुभाष गुप्ता, अपार्टमेंट में गुप्ता के शोरुम व चांदी कारखाने में काम करने वाले दर्जनों मजदूरों की दबंगई से दहशत का माहौल है। अवैध तरीके से चल रहे कॉमर्शियल गतिविधियों, शोरुम व चांदी गलाने वाले जानलेवा कारखाने को बंद कराने की आवाज उठाने वाले अपार्टमेंट के फ्लैटधारियों पर रविवार रात को एकराय होकर हमला बोल दिया।

इनकी अवांछित गतिविधियां पकड़ी नहीं जा सके, इसके लिए अपार्टमेंट में कैमरे में भी तोड़ डाले। कमरे में बैठे सोसायटी के सचिव एडवोकेट प्रताप सिंह शेखावत, उपाध्यक्ष विकास बजाज, कोषाध्यक्ष अभिषेक धारीवाल पर सुभाष गुप्ता व अन्य एक दर्जन से अधिक लोग आए और इनसे मारपीट करने लगे। जानलेवा हमले का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची सिंधीकैम्प थाना पुलिस ने मामले को शांत करवाया। इस संबंध में प्रताप सिंह शेखावत की रिपोर्ट पर मारपीट, हमले व कैमरे तोडऩे वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

लगातार शिकायतों के बाद भी सिंधी कैम्प थाना पुलिस, जयपुर नगर निगम व जिला प्रशासन अवैध व्यावसायिक व चांदी गलाने के कारखाने को बंद नहीं करवा रही है। इस संबंध में वकीलों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने डीसीपी अशोक गुप्ता को ज्ञापन दिया है, जिसमें दबंगई करने वालों की गिरफ्तारी व संगम सागर अपार्टमेंट में अवैध गतिविधियां करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पुलिस निगरानी में अपार्टमेंट में कैमरे लगाने की गुहार की है।

LEAVE A REPLY