नई दिल्ली। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में पहुंच गई है। अगर वह फाइनल मैच जीत जाती है तो सानिया का यह सातवां ग्रैंड स्लेम खिताब होगा। सानिया ने आज यहां इवान डोडिग के साथ मिलकर समंथा स्टोसुर और सैम ग्रोथ की स्थानीय जोड़ी को हराकर आस्ट्रेलिया ओपन मिश्रित युगल के
फ ाइनल में प्रवेश करके सातवें ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। इन्होंने एक घंटे और 18 मिनट चले सेमीफ ाइनल में 6-4 2-6 10-5 से जीत दर्ज की है। सानिया और डोडिग फ ाइनल में एलिना स्वितोलिना और क्रिस गुसिकोन तथा एबिगेल स्पीयर्स और जुआन सबेस्टियन कबाल के बीच होने वाले सेमीफ ाइनल के विजेता से भिड़ेंगे।

LEAVE A REPLY