मुम्बई : मुम्बई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरूपम को आज पुलिस ने गिरगांव चौपाटी के निकट उस समय हिरासत में लिया जब वह एक पकौड़ा प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दक्षिण मुम्बई में मंत्रालय जा रहे थे।
निरूपम के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाल में सड़क किनारे पकौड़ा बेचने संबंधी एक बयान के खिलाफ राज्य सचिवालय के बाहर प्रदर्शन में शामिल होने की संभावना थी।
निरूपम ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बेरोजगार युवाओं को स्नैक तलकर बेचने की सलाह दे रही है क्योंकि वह रोजगार उपलब्ध कराने में असमर्थ है।
कांग्रेस नेता ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की राज्यसभा में उनके पहले भाषण को लेकर भी निंदा की।