Sansi (courageous) society should give separate reservation
जयपुर। गोपाल केसावत पूर्व अध्यक्ष राजस्थान राज्य विमुक्त घुमंतु अर्द्धघुमंतु कल्याण बोर्ड (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त ) आज संभाग स्तर की सॉंसी समाज की युवा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अलग से आरक्षण की मॉंग रखी क्योकि सॉंसी जाति की संस्कृति आदिवासी घुमंतु विमुक्त की तरह है , वेश भूषा , भाषा रीति रिवाज , एक तो अनुसूचित जाति का फायदा नही मिल पा रहा आरक्षण एस टी का मिलना चाहिए । राज्य सरकार दा्रा सॉंसी जाति सहित “अवैध शराब “ बेचने वाली जातियॉं के नाम से नवजीवन योजना मे संबोधित करने पर कडी आपत्ति दर्ज कराई और उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की बात कही । और यदि सरकार जब इस नाम से संबोधित समाज के साथ भेदभाव कर रही है । आबकारी नीति मे 20प्रतिशत आरक्षण की मॉंग का प्रस्ताव रखा ।
जल्द राज्यव्यापी जनजागरण अभियान चलाया जायेगा, और बालकृष्ण आयोग की सिफारिश लागू करना , राज्य सरकार 500करोड का बजट दे । समाज मे सामाजिक प्रथाओ को खत्म करने का आह्वान किया । मृत्युभोज पर पाबंदी की कार्ययोजना पर चर्चा की गई । बालिका शिक्षा , संगठन को ग्रामवार समिति तैयार करना । दर्शनीय स्थल चौथ माता के साहसी धर्मशाला बनाने का प्रस्ताव , “साहसी छात्रावास जयपुर मे बनाना , सहकारी समिति की तर्ज पर समाज की कॉपरेटिव बैंक बनाना , इतिहास संकलन समिति , सोशल मीडिया टीम का गठन ।  जल्द समाज का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री व राष्ट्पति व प्रधानमंत्री से मिलकर 11सूत्रीय प्रतिवेदन सौपा जायेंगा । कार्यक्रम मे टोक जिलाध्यक्ष महेश कुमार मालावत , युवा प्रदेश अध्यक्ष कुलदीपसिंह मालावत , कोषाध्यक्ष सचिव हीरालाल , घनश्यामसिंह , कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा प्रसार अधिकारी समर्थ सिंह उमला , वार्ड मेम्बर उदयसिंह उमला , महावीर सिंह केसावत , ज्ञानसिंह रेंजर , ओमप्रकाश , अन्य समाज के प्रतिष्ठित लोगो ने भाग लिया ।

LEAVE A REPLY