जयपुर। आनंदपाल एनकाउंटर के बाद जहां पश्चिमी राजस्थान में भारी तनाव देखने को मिला। वहीं अब आनंदपाल के शव की अंत्येष्ठि के साथ यह तनाव प्रदेशभर में फैलता नजर आ रहा है। आनंदपाल के परिजनों व राजपूत समाज की मांगों के मामले में सहमति नहीं बन पाई तो उसके शव के अंतिम संस्कार को लेकर हुई कवायद से राजपूत समाज में उद्वेलित ही नजर आया।
जिससे राजपूत समाज एक आंदोलन की तैयारी में जुट गया। इसी आंदोलन को शुरुआती चरण में फैलने से रोकने के लिए पुलिस भारी दल बल के साथ शनिवार को राजपूत सभा पहुुंच गई। यहां राजपूत समाज के बड़े नेताओं के प्रेस कांफ्रेस करने की सूचना पुलिस को मिली थी। संभावना जताई जा रही है कि पुलिस ने जिन राजपूत नेताओं के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमे दर्ज किए उन्हें गिरफ्तार की जाएगी।
हालांकि भाजपा नेता व राजपूत नेता दुर्ग सिंह चौहान खींवसर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं राष्ट्रीय करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी सहित अन्य की भी गिरफ्तारी को लेकर कवायद शुरू कर दी गई। पुलिस राजपूत सभा पहुंची और सर्च अभियान चला दिया। खबर लिखे जाने तक राजपूत नेताओं की गिरफ्तारी सामने नहीं आई थी।