नई दिल्ली। खुद को भगवान कृष्ण का अवतार बताने के साथ लोगों को संकटों से निजात दिलाने का दाव करने वाले संजय राउल उर्फ सारथी बाबा प्रवत्र्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के पेंच में ओर फंस गए। सारथी बाबा इन दिनों धोखाधड़ी के एक मामले में जेल में है। ईडी ने इस ढोंगी बाबा की 11 करोड़ 40 लाख रुपए की संपत्ति जब्त कर ली। गौरतलब है कि एक टीवी चैनल ने इस स्वयंभू साधु सारथी बाबा पर हैदराबाद स्थित एक होटल में एक महिला के साथ दो दिन बिताने का आरोप लगाते हुए कुछ तस्वीरें जारी की थी। यह महिला होटल में उसकी पत्नी बनकर रही। क्राइम ब्रांच ने जब आश्रम में सारथी से पूछताछ करने के साथ गहन तलाशी ली तो कुछ दस्तावेज, सोना, चांदी, नकदी व अन्य चीजें मिली। वर्ष 2015 में ओडिशा पुलिस ने उसे धोखाधड़ी के एक आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद से ही वे जेल में है। संजय राउल ने बाबा का रुप धारण करने के बाद खुद को $कृष्ण का अवतार बताना शुरू कर दिया। उस पर सेक्स स्कैंडल, चिटफंड घोटाला, आश्रम में युवतियों को ब्लैकमेल, लोगों को ठगने, सीमेंट की गाय से दूध निकालने, अपने पैरों के तलवे से शहद निकालकर उसे भक्तो को चटवाने व हाथों से भभूति निकालने के आरोप है। उस पर अश्लील फोटो दिखाकर युवतियों को हैदराबाद, कोलकाता, राजस्थान, जयपुर ले जाकर यौन शोषण करने के आरोप भी हैं।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY