जयपुर। सरिस्का के जंगल में पिछले 8 से आदमखोर हुआ पैंथर वन विभाग के लिए सिरदर्द बन गया है। यही वजह रही कि लंबी जद्दोजहद के बाद अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जेवी रेड्डी ने पैंथर को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए हैं। जहां पैंथर को मारने के लिए विभाग ने रात को ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। वन विभाग ने भौमियाजी के जोहड़ के पास एक पिंजरा भी रखा है। पैंथर की धरपकड़ के लिए सरिस्का और रणथंभोर से विशेष रुप से 30-30 कर्मचारियों को तीन टीमों में बांटा है। इसी तरह क्यूआरटी जवानों को भी तैनात कर दिया गया तो डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। इस नरभक्षी ने रविवार को डेढ़ किमी. के दायरे में ही दो जनों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। जैतपुर गांव के जंगल में सुबह खेत पर चारा लेने जा रही 37 वर्षीय संती देवी को अपना शिकार बना लिया। जिससे गांव में तनाव की स्थिति बनी गई। शाम को फिर खबर मिली कि इस नरभक्षी ने सिलीबावड़ी निवासी 55 वर्षीय रामकुंवार मीणा पर हमला कर दिया है। पैंथर रामकुंवार को खेंचकर जंगल में ले गया। जहां नौंच-नौंचकर उसकी जान ले ली। लोगों को पता चला तो जनआक्रोश फूट पड़ा। एक जगह पर जुटे दर्जनभर गांवों के आक्रोशित ग्रामीणों ने क्यूआरटी टीम प्रभारी राजेन्द्र कुमार पर हमला कर घायल कर दिया। वहीं राजपा नेता डा. किरोड़ीलाल मीणा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौके पर जा पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से लंबी बात की। ग्रामीणों ने विभाग से मुआवजा राशि बढ़ाकर देने, आश्रितों को पालनहार योजना का लाभ दिलवाने व पैंथर के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। जहां करीब 11 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो पैंथर को पकडऩे के लिए पूरे संसाधन झौंक देने पर सहमति बनी। डीएफओ बालाजी करी ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों को अब 4 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं परिजनों को कृषक साथी योजना में 3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलाने का प्रस्ताव भी भेजा जाएगा। गौरतलब है कि सरिस्का क्षेत्र में इस पैंथर ने सप्ताह भर के भीतर तीन महिलाओं सहित चार लोगों को अपना शिकार बना डाला। इससे पहले भी वह दो अन्य महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है। फिलहाल नरभक्षी हुए इस इस पैंथर से निपटने के लिए रणथंभौर अभ्यारण्य से स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स की टीम के 30 जनाव तलाश में जुटे हुए हैं। जो पैंथर को देखते ही गोली मार देंगे।

LEAVE A REPLY