चेन्नई। सुप्रीम कोर्ट के आय से अधिक सम्पत्ति मामले में चार साल की सजा सुनाए जाने के बाद शशिकला नटराजन भावुक हो गई। इस फैसले के बाद शशिकला ने पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों से कहा कि कोर्ट के फैसले का सम्मान करती हूं। धर्म की जीत होगी। इस बार भी तकलीफ सह लूंगी। उन्हों कहा कि जब-जब अम्मा जयललिता और पार्टी पर संकट आया। मैंने उसे झेला है, मैंने तकलीफ उठाई है। मैं इस बार भी तकलीफ सह लूंगी और झेलूंगी भी। ट्वीट पर अन्नाद्रमुक ने कहा कि शशिकला ने हमेशा जयललिता का बोझ अपने उपर लिया है। उन्होंने एक बार फि र ऐसा किया है। मैं इस वक्त मुश्किल से गुजर रही हूं। अम्मा भी मुश्किल में आई है, तब तब धर्म की जीत हुई है। मेरे मामले में भी धर्म की जीत होगी। रिजॉर्ट में मौजूद विधायकों से भी शशिकला ने बातचीत की और दिशा-निर्देश दिए हैं। हालांकि इस फैसले के बाद विधायकों में बैचेनी है। वे उलझन में है कि अब किसके साथ रहे। क्योंकि चिनम्मा तो जेल में होगी। पन्नीरसेल्वम के पक्ष में आज कई ओर भी विधायक पहुंचे और समर्थन जताया।

LEAVE A REPLY