जयपुर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में लगभग गत डेढ़ माह से आयोजित की जा रही मूविंग इमेज एग्जीबिषन ’तह-सतहः ए वैरी डीप सरफेस, मणि कौल एंड रणबीर सिंह कालेकाः बिटविन फिल्म एंड वीड़ियो‘ का समापन प्रसिद्ध हस्तियों की रोचक टाॅक्स एवं डिस्कषंस के साथ होगा। ये दो दिवसीय टाॅक्स एवं डिस्कषंस 3 मार्च और 4 मार्च को आयोजित की जाएंगी। इसके तहत शुक्रवार (3 मार्च) को ‘षैडो एनकाउंटर्सः वीड़ियो प्रेक्टिसेज इन इंडिया‘ विषय पर दिल्ली की आर्ट क्रिटिक एवं क्यूरेटर, गायत्री सिन्हा की टाॅक का आयोजन होगा। शनिवार (4 मार्च) को प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री, मीता वशिष्ठ एवं एग्जीबिषन क्यूरेटर, आशीष राजाध्यक्ष के मध्य ‘दैट थिंग काॅल्ड एक्टर‘ नामक सत्र में ‘मणि कौल की प्रस्तुति के सिद्धांत‘ पर चर्चा होगी। गायत्री सिन्हा प्रमुख रूप से जेंडर स्ट्रक्चर, आइकनोग्राफी, मीडिया, अर्थशास्त्र एवं सामाजिक इतिहास जैसे क्षेत्रों पर कार्य करती हैं। उन्होंने आधुनिक भारत में कला इतिहास एवं प्रेक्टिस पर विचार करने हेतु ‘क्रिटिकल कलेक्टिव‘ मंच की शुरूआत भी की है। मीता वशिष्ठ प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री हैं, जो टेलीविजन, फिल्म व थियेटर में कार्य कर चुकी हैं। उनके कुछ प्रसिद्ध कार्यों में क्यूंकि सास भी कभी बहू थी, लाल डेड और जोधा अकबर शामिल हैं।

LEAVE A REPLY