चौमूं। जयपुर सीकर रोड स्थित टांटियावास टोल प्लाजा पर शनिवार की सुबह एक स्कूल बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए। अनियंत्रित बस ने टोल प्लाजा पर कतार में खड़ी कारों को पीछे से टक्कर मार दी, इससे एक के बाद एक पांच कारें एक दूसरे में घुस गर्इं। हादसे में वाहनों में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। बाद में टोल प्लाजा एम्बुलेंस व पुलिस ने घायलों को सीएचसी चौमूं भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इधर दुर्घटना के बाद चालक मौके पर बस को छोड़कर भाग खड़ा हुआ।
पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार से निजी स्कूल की बस टोल प्लाजा पर आई। इस दौरान चालक ने ब्रेक लगाने का प्रयास किया, लेकिन ब्रेक फेल हो गए। इससे बस ने टोल प्लाजा पर आगे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगने के साथ ही कार अपने आगे खड़ी कार से जा भिड़ी। इस तरह एक के बाद एक 5 कारें एक दूसरे से टकराई। इससे उनमें खासा नुकसान सामने आया।
वहीं उनमें सवार लोग भी चौटिल हो गए। इस दौरान टोल प्लाजा पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई, जिससे जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारू कराया।