जयपुर। उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में गुरुवार सुबह मानव रहित रेलवे फाटक पर एक स्कूल वाहन ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे वाहन में बैठे तेरह मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं कई गंभीर घायल अस्पतालों में भर्ती है। इस हादसे के लिए स्कूल वाहन चालक को माना जा रहा है। गाड़ी आती देख भी उसने वाहन नहीं रोका, बल्कि तेजी से निकालने के फेर में गाड़ी आगे बढ़ा दी।
तेजी से आ रही ट्रेन की चपेट में वाहन आ गया, जिससे वैन में सवार बच्चे और वाहन दूर जा गिरा। तेरह बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। चारों तरफ चीख पुकार मच गई। आस-पास के लोगों ने बच्चों को संभाला। पुलिस और एम्बुलैंस को सूचना दी। बच्चों की मौत और घायल होने की सूचना से उनके परिवारजनों में भी कोहराम मच गया। वे भी घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे। उनका रो-रोकर बुरा है। कुशीनगर मानव रहित फाटक की इस घटना को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने संवेदना जताई है।