Congress situation is pathetic, doing work to win more than 65 seats: Raman Singh

जयपुर। राजस्थान भाजपा में विवादों में आए प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर कवायद तेज हो गई है। दो दिन से प्रदेश और राष्ट्रीय नेताओं के साथ मंत्रणाओं का दौर चल रहा है। सीएम वसुंधरा राजे भी दिल्ली में ही रहकर नए अध्यक्ष पद की कवायद में लगी है। इस संबंध में वह केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह व दूसरे राष्ट्रीय नेताओं से मिल चुकी है। आज शुक्रवार को सांसद ओमप्रकाश माथुर से उनकी लंबी मुलाकात हुई। हाल ही भाजपा में आए और राज्यसभा सांसद बनाए गए डॉ. किरोडी लाल मीणा भी दिल्ली में खासे सक्रिय दिख रहे हैं।

गजेन्द्र सिंह शेखावत के नाम पर सहमति नहीं देख दो दिन से किरोडी लाल मीणा का नाम तेजी से उभरा है। वहीं अन्य दावेदार भी सामने आने लगे हैं। हालांकि, इनमें राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का नाम भारी बताया जाता है। मीणा दिल्ली में सक्रिय हैं और अमित शाह, राजनाथ सिंह, वसुंधरा राजे समेत अन्य नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं। संघ-पृष्ठभूमि से होने के कारण पार्टी नेताओं का समर्थन उन्हें है। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का नाम भी फिर से उभरा है। इससे पहले, प्रदेश अध्यक्ष को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सांसद ओमप्रकाश माथुर मिले। प्रदेश के सियासी हालात की जानकारी दी। राजे ने भी केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और दूसरे राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात की। वे आज या कल प्रधानमंत्री से भी मुलाकात कर सकती हैं, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पर तो चर्चा हो सकती है। राजे विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के दौरे, सितंबर में स्मार्ट सिटी सेमिनार के उद्घाटन और निरीक्षण कार्यों पर बात होगी। जिस हिसाब से दिल्ली में बैठकों का दौर चल रहा है, उससे लगता है कि जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष का विवाद सुलझ जाएगा। मोदी और राजे की मुलाकात के बाद प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा हो सकती है।

LEAVE A REPLY