जयपुर। राष्ट्रीय एससी आयोग के अध्यक्ष प्रो. रामशंकर कठेरिया की अगुवाई में आयोग की फुल बैंच के सदस्यों ने बुधवार को खासाकोठी में जन सुनवाई की। इस मौके पर सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी, एससी आयोग राजस्थान के अध्यक्ष सुंदर लाल काका, सीएस डी.बी.गुप्ता समेत आला अफसर मौजूद रहे। प्रो. कठेरिया व आयोग सदस्यों ने राज्य सरकार की एससी वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की, साथ ही केन्द्र सरकार की योजनाओं की राजस्थान में हुई प्रगति की जानकारी ली। इस मौके पर दलित संगठनों के पदाधिकारियों और एससी वर्ग के लोगों ने आयोग अध्यक्ष व सदस्यों के समक्ष योजनाओं के लाभ नहीं मिलने संबंधी शिकायतें कीं।
आयोग ने अफसरों से मौके पर ही शिकायतों के बारे में पूछा और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। दो अप्रैल के भारत बंद के दौरान जयपुर समेत राज्य के कई जिलों में हुई हिंसा और उन मामलों में गिरफ्तार लोगों के संबंध में दलित संगठनों के पदाधिकारियों ने आयोग अध्यक्ष को ज्ञापन दिया। इसमें बताया कि पुलिस ने दुर्भावनापूर्वक कार्रवाई करते हुए कई बेगुनाह लोगों को अरेस्ट कर लिया। उन पर मुकदमे दर्ज कर लिए। बेगुनाह लोगों को रिहा करवाया जाए और मुकदमे रद्द किए जाएं। आयोग अध्यक्ष ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। खासाकोठी में सुनवाई के बाद आयोग अध्यक्ष व सदस्य शासन सचिवालय गए और एससी वर्ग की योजनाओं की समीक्षा की।