जयपुर। बकाया बिल पास करने की एवज में ठेकेदार से 2.2० लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में 17 जनवरी को गिरफ्तार किये गये बीएसएनएल के एसडीई हरकेश मीना निवासी टोडाभीम-करौली हाल जगतपुरा-जयपुर को मंगलवार को सीबीआई कोर्ट-1 में जज निर्मलसिंह मेडतवाल ने 2 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अभियुक्त 28 दिसम्बर, 2०17 से फरार था और 17 जनवरी को सीबीआई कोर्ट में सरेंण्डर किया था। रिश्वत की राशि बरामद करने के लिए 18 जनवरी को सीबीआई ने कोर्ट में पेश कर 23 जनवरी तक रिमाण्ड पर लिया था।