जयपुर। सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को बिना किसी कारण लंबी छुट्टी पर भेज देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने सीवीसी को दो सप्ताह में जांच पूरी करने को कहा है तो कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने इसे राफेल सौदे से जोड़ते हुए मोदी सरकार पर हमला तेज कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को देश भर के सीबीआई कार्यालयों के बाहर धरने-प्रदर्शन करने को कहा है। दिल्ली में राहुल गांधी के नेतृत्व में सीबीआई कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया और राफेल सौदे पर पर्दा डालने के लिए सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजने का आरोप लगाया है।
जयपुर, जोधपुर स्थित सीबीआई कार्यालय के बाहर भी कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। जयपुर में पीसीसी चीफ सचिन पायलट के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। दूसरे राज्यों में भी विरोध प्रदर्शन हुए। तृणमूल कांग्रेस व दूसरे दलों ने भी विरोध प्रदर्शन किया। सीबीआई डायरेक्टरों के छुट्टी पर भेजने के मामले में भाजपा सांसद स्वामी सुब्रहमण्य भी मोदी सरकार पर निशाने साधे। इसे गलत बताते हुए कहा कि इससे भाजपा को नुकसान होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर अस्थाना ईमानदार अफसर नहीं है। ऐसे अफसरों के कारण सरकार और पार्टी को नुकसान हो रहा है।