सीकर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को सीकर में जवान और किसान के मुद्दे पर केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार को घेरा. राहुल ने कहा कि शेखावाटी का जवान देश के कुबार्नी देता है, तो किसान भी कुबार्नी देने में पीछे नहीं है. मेहुल चौकसी जिसे नरेंद्र मोदी मेहुल भाई कहते हैं, वह मेहुल चौकसी 35 हजार करोड़ लेकर भाग गया, सीकर के किसान का क्या दोष है, कुम्भाराम लिफ्ट प्रोजेक्ट का काम भाजपा सरकार ने पूरा नहीं किया. राहुल ने अपने संबोधन में किसानों और युवाओं से कई वादे कि और कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.राहुल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के सीएम और मंत्रियों के दफ्तरों में किसान, युवाओं, महिलाओं की आवाज सुनाई देगी, कांग्रेस कार्यकर्ता की आवाज भी सीएम और मंत्रियों के दफ्तरों में सुनाई देगी. उन्होंने कहा वादा किया कि, कांग्रेस सरकार बनने पर किसान के खेत के पास फूड प्रोसेसिंग का कारखाना लगेगा, उसमें युवाओं को रोजगार मिलेगा, कांग्रेस का मुख्यमंत्री 24 घंटे युवाओं को रोजगार दिलाने के काम में लगेगा. राहुल गांधी ने किया वादा, हम सरकार बनने पर मुफ्त दवाई देंगे, हम सरकार बनने पर छोटे दुकानदारों, लघु उद्योगों के लिए पैसा देंगे.राहुल ने कहा एक चौकीदार ने सभी चौकीदारों को बदनाम कर दिया, सीकर में हुई सभा में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुधरा राजे पर निशाना साधा।
राहुल ने कहा कि मुख्यमंत्री राजे ने 15 लाख रोजगार देने का वादा किया था। राहुन ने कहा कि 1965 के युद्ध से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक में पाकिस्तान की बोलती बंद करने वाले मिग व ध्रुव जैसे विमान व हैलिकाप्टर देश में ही बने थे। इन्हें हिंदुस्तान एयरोनोटिकल लिमेटेड बेंगलौर (एएचएल) ने ही बनाया था। मनमोहन सिंह जी जब प्रधानमंत्री थे जब 126 विमान खरीदने की बात हुई तो उन्होंने कहा कि विमान एचएल ही बनाएगा।
प्रधानमंत्री ने अपने मित्र अनिल अंबानी को राफेल के माध्यम से साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए का फायदा पहुंचाया। अनिल अंबानी ने न ध्रुव बनाया न मिग बनाया। 70 साल पुरानी कंपनी को दरकिनार कर कुछ दिन पुरानी अनिल अंबानी की कंपनी को कांट्रेक्ट देकर फायदा पहुंचाया। राहुल ने पूछा आप बताइये कि अनिल अंबानी ने कितने लोगों को रोजगार दिया।