नई दिल्ली। अपने बल्ले से आग उगलने वाले आतिशी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने आखिरी क्षणों में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन भर सभी सकते में डाल दिया। बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि सहवाग ने आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 मई की रात 12 बजे से कुछ मिनट पहले ही इस पद के लिए अपना आवेदन भेजा। इस बात की पुष्टि वीरेंद्र सहवाग ने एक कार्यक्रम के दौरान साझा की। सहवाग ने आवेदन अंतिम समय में क्यों डाला इसको लेकर उठे सवाल पर जानकारी सामने आई कि जब तक सहवाग को यह नहीं कहा गया होगा कि आपका चुना जाना तय है तब तक उन्होंने आवेदन नहीं किया गया होगा। बता दें अपने क्रिकेट करियर के अंतिम पड़ाव में सहवाग हरियाणा से रणजी खेलने गए। हरियाणा क्रिकेट संघ के अनिरुद्ध चौधरी वर्तमान में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष हैं। ऐसे में आवेदन से पहले सहवाग ने यह पता लगाया कि कोच पद की होड़ में कौन कौन है। कुंबले के दोबारा कोच पद पर कार्य करने को लेकर इच्छा नहीं जताने की स्थिति में सहवाग मैदान में उतरे। जानकार यह कह रहे कि सहवाग के कोच पद पर चुने जाने को लेकर संशय की स्थिति है। इसके पीछे कारण है कि विराट और सहवाग दोनों ही तेज तर्रार है। जबकि कुंबले बेदह कूल व सॉफ्ट हैं। सहवाग के अतिरिक्त भारतीय क्रिकेट कोच पद के लिए भारत के पूर्व क्रिकेटर लालचंद राजपूत, पूर्व गेंदबाज डोडा गणेश, पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टॉम मूडी व बांग्लादेश व पाक के पूर्व कोच रिचर्ड पाइबस हैं। वर्तमान कोच होने की स्थिति में कुंबले का आवेदन स्वत: ही माना जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मुख्य कोच का चयन चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत के वेस्टइंडीज दौर से पहले किया जाएगा।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।