जयपुर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की बारां जिला ईकाई के अध्यक्ष पद पर राकेश गुप्ता की नियुक्ति की जाती है। राकेश गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार हैं। करीब दो दशक से अधिक समय से गुप्ता ने राजस्थान पत्रिका बारां के संपादकीय विभाग में कार्य किया और आप चीफ सब एडिटर पद पर रहे। वर्तमान में बारां के सबसे प्रतिष्ठित समाचार पत्र पत्रिका ब्यूरो में संपादकीय प्रभारी का जिम्मा संभाले हुए हैं।
राकेश गुप्ता शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी का गठन करके बारां में संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। जार राजस्थान के अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने राकेश गुप्ता को जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की जार राजस्थान परिवार और प्रदेश कार्यकारिणी की तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है ।