जयपुर। मेरे पति के किसी अन्य युवती से अवैध संबंध है। वो मुझे और मेरे तीन बच्चों को जान से मारकर उससे शादी करना चाहता है। यह शब्द एक विवाहिता के हैं। जो मरने से पहले उसने अपनी बेटी को बोलकर एक खत के जरिए लिखवाए थे। हालांकि इस विवाहिता की अब मौत हो चुकी है। जिसके शव को पुलिस ने गुरुवार की रात श्रीगंगानगर जिले स्थित एक नहर में बरामद कर लिया।
मृतका की पहचान 6 एलएनपी कुंडलावाला निवासी सिमरन उर्फ ज्याना के रुप में हुई। जिसकी 13 साल पहले कलवंत से शादी हुई और उनके तीन बच्चे भी हैं। पुलिस जब विवाहिता के परिवार वालों के बीच पहुंची तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जहां उसके भाई ने उसके पति व अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। यह मामला भी एक सुसाइड नोट के जरिए खुला। जो मरने से पहले खुद विवाहिता ने अपनी बेटी के जरिए लिखवाया था। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
-लिखना नहीं जानती थी, लिखवाई हकीकत
मृतका 6 एलएनपी कुंडलावाला निवासी सिमरन उर्फ ज्याना ने खत में लिखवाया कि उसके पति कलवंत के किसी सुनीता नाम की युवती से अवैध संबंध हैं। वह पिछले एक साल से मुझे और मेरे तीनों बच्चों को मारकर सुनीता से शादी करना चाहता है। जिसके कारण वह रोजाना घर में क्लेश करता है। जबकि कलवंत के साथ उसकी सास और ननदों ने कई बार मारपीट भी की। अब और नहीं सहा जाता। खत में ननद रानी, प्रीति, ननदोई विद्यादेवी, पड़ोसी गुडोदेवी, महेंद्रकौर, कौशल्या और पति पर आरोप लगाया है कि उक्त लोग मुझे, बेटे गोरू, बेटी रितिका और पूनम को मारना चाहते हैं। ताकि कलवंत की दूसरी शादी की जा सके। ये रोजाना कहते हैं कि तुम सब गाड़ी के नीचे जाओ और मर जाओ। ऐसे में इन सब पर पुलिस कार्रवाई होनी चाहिए।
-आरोप लगाए मेरी बहन को मारकर नहर में फेंका
मृतका के दूसरे भाई हरिसिंहपुरा निवासी मांगीलाल कुम्हार ने इस मामले में एक परिवाद महिला थाना पुलिस को सौंपा। जिसमें आरोप लगाए कि उसकी बहन सिमरन की उसके पति और ससुराल के अन्य लोगों ने मारपीट के बाद धारदार हथियार से हत्या कर दी और शव को नहर में फेंका दिया। उसके शरीर पर चोटों के निशान है।
-यूं खुला राज
मृतका के भाई भागीरथ ने बताया कि वह बीरमाणा में दुकान करता है। बुधवार को किसी काम से श्रीगंगानगर आया था। बहन से मिलने की सोचा तो चले गया। लेकिन वह नहीं मिली। सिमरन के पति और सास ने बताया कि वह दोपहर से गुम है और हम तलाश कर रहे हैं। तभी भांजी रितिका ने एक खत दिया, जिस पर सिमरन ने अपने दुखों की सारी कहानी बेटी को बोलकर लिखवाई थी। उसने कहा था कि अगर उसे मार दें तो यह खत मामा को दे देना।