मुंबई। शेयर मार्केट में तेजी का रुख चल रहा है। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स ने पहली बार 37,000 का आंकड़ा पार कर लिया। सेंसेक्स 70.15 अंक यानी 0.19% मजबूत होकर 36,928 पॉइंट पर खुला और थोड़ी ही देर में यह 37,014.65 अंक का आकंड़ा छू लिया।
वहीं, निफ्टी ने भी तेजी दिखाते हुए 11,140 अंकों से शुरुआत की। इससे पहले बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 36,858.23 अंक पर और एनएसई निफ्टी 11,132 अंक के स्तर पर बंद हुए थे। सुबह समाचार लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 99.54 अंकों की बढ़त के साथ 36.957 अंक और निफ्टी 31.55 अंक बढ़कर 11,163 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।