चेन्नई। सुप्रीम कोर्ट के चार साल की सजा आदेश की पालना में अन्नाद्रमुक की महासचिव शशिकला नटराजन बुधवार शाम को कोर्ट के समक्ष सरेण्डर किया, जहां से उन्हें सजा भुगतने के लिए जेल भेज दिया गया है। कोर्ट ने आय से अधिक सम्पत्ति मामले में शशिकला को दोषी माना है। हालांकि शशिकला ने कोर्ट से सरेण्डर करने के लिए कुछ दिनों की मोहलत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने राहत देने से इंकार कर दिया था और उन्हें आज ही सरेंडर करने को कहा था। आदेश की पालना में वह समर्थकों के साथ बेंगलुरु के लिए रवाना हुई। रास्ते में शशिकला ने जयललिता की समाधि पर माथा टेका। एमजीआर मेमोरियल पर भी ढोक लगाई। जनता को भी संदेश दिया कि वह जेल चली जाएं तो भी उनके विचार पार्टी के साथ ही रहेंगे। इसी बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम और उनके सहयोगी नेता देर रात चेन्नई के मरीना बीच पर जयललिता की समाधि पर पहुंचे। जयललिता की भतीजी दीपा भी उनके साथ नजर आई।

LEAVE A REPLY