सुजुकी ‘स्विफ्ट’ 2 बॉक्स कार है, जिसे 3 बॉक्स कार में कन्वर्ट कर कंपनी ने साल 2008 में ‘स्विफ्ट डिज़ायर’ के नाम से देश में लॉन्च किया था। कायदे से तब से लेकर अब तक ‘डिज़ायर’, ‘स्विफ्ट’ ही थी। यानी डिक्की (बूट) वाली स्विफ्ट, इसके अलावा दोनों गाड़ियों में ज्यादा कुछ भी फर्क नहीं था। स्विफ्ट हैचबैक है और हैचबैक २ बॉक्स कार होती है, जिसमें एक बॉक्स इंजन के लिए और दूसरा पैसेंजर्स केलिए होता है। ठीक ऐसे ही सेडान ३ बॉक्स कार होती है, जिसमें एक बॉक्स इंजन के लिए, एक पैसेंजर्स के लिए और एक स्टोरेज के लिए होता है, लेकिन मारुति ने अब जो डिज़ायर इंट्रोड्यूस की है, उसके नाम के आगे से स्विफ्ट हटा लिया है। वजह साफ है, मारुति नहीं चाहती कि डिज़ायर से अब भी स्विफ्ट का नाम जुड़ा रहे, क्योंकि नई डिज़ायर अॉल न्यू कार है, जिसे अलग आैर प्रीमियम लुक दिया गया है। डिज़ायर को ट्रू सेडान का फील देने के लिए इसके डायमेन्शंस में भी कई फेरबदल किए गए हैं। बस इंजन पुराना आैर कुछ डिजाइन एलिमेंट्स 2018 में लॉन्च होने वाली ऑल न्यूस्विफ्ट से लिए गए हैं। इस तरह डिज़ायर अब अलग आैर एकदम नई कार है। इसे 16 मई को भारत मे लॉन्च किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि मारुति सुजुकी ने डिज़ायर को ट्रू सेडान बनाने के लिए क्या-क्या किया गर्मी में सफेद जीन्स के साथ कई प्रयोग किए जा रहे है
A. बॉयफ्रेंड जीन्स के साथ ब्राउन बेल्ट, चश्मा और सैंडल बॉयफ्रेंड जीन्स को एंकल से फोल्ड किया गया है जिससे थोड़ी सी एंकल दिखाई दे रही है। इस तरह डेनिम का लुक बढ़ता है। इस जीन्स के साथ कोई ओवरसाइज़ सामान नहीं कैरी किया जाता है। सिंपल वी-नेक और फुल स्लीव टॉप के साथ इसे टीम किया गया है। सैंडल का रंग बैग और बेल्ट से मैच हो रहा है।
B. फ्लैयर्ड जीन्स के साथ पहना गले में चोकर, स्ट्राइप वाला टॉप व्हाइट कलर की फ्लैयर्डजीन्स के साथ छोटा टॉप पहना हुआ है। व्हाइट टॉप पर ब्लैक आड़ी लाइनें हैं जिससे लुक बैलेंस हो गया है। फ्लैयर्डजीन्स पर वर्टिकल लाइन वाला टॉप पहनने से लुक ज्यादा लंबा लगता है। जीन्स के फ्लैयर इतने लंबे हैं कि एंकल के नीचे तक आ रहे हैं इसलिए फुटवेयर भी बहुत कम दिखाई दे रहे हैं। एसेसरीज़ के लिए हाथ में मैटल वॉच और बैंगल्स पहने हैं और ब्राइट रेड कलर का क्लच लिया है जिसपर स्टार बने हैं।
C. स्किनी जीन्स के साथ स्ट्राइप और कॉलर वाला ढीला टॉप कॉटन की स्किनी जीन्स है जो प्रेस्ड नहीं है। पैटर्न डिस्ट्रेस्ड है और जीन्स का हेम भी फ्रेड लुक दे रहा है। इसे कॉलर और बटन वाले ओवरसाइज़ स्ट्राइप्ड टॉप के साथ पहना है जिससे स्किनी जीन्स का लुक बैलेंस हो रहा है। स्लीव को ऊपर तक रोल कर लिया है। फुटवेयर में एंकल स्ट्रैप वाले न्यूट्रल शेड हील के सैंडल पहने हैं। एंकल पर जो स्ट्रैप है उसका रंग डर्टी ग्रीन है। हेयरस्टाइल के साथ ज्यादा प्रयोग नहीं किया है, केवल मेसी लुक कैरी किया है।
D. क्यूलॉट पैटर्न की जीन्स पर पहना ब्लैक टॉप और लोफर सिलवटों वाले व्हाइट क्यूलॉट्स के साथ इ नेक ब्लैक फुल स्लीव टॉप पहना हुआ है। हाइ-वेस्ट जीन्स है जिसे ब्राउन स्टेटमेंट बेल्ट के साथ टीम किया है। जीन्स की लेंथ छोटी है इसलिए एंकल भी दिख रहा है। ब्लैक लोफर्स पहने हैं जो टॉप के रंग से पूरी तरह मैच हो रहे हैं। इस मोनोटॉनी को ब्रेक करने के लिए डार्क-टैन कलर का बड़ा बैग कैरी या है।

LEAVE A REPLY