नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को कट्टरपंथी सईद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद फंतोश, पूर्व आतंकी कमांडर फारुक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे और नईम अहमद खान समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
जम्मू कश्मीर में आतंकी हिंसा और अलगाववादी गतिविधियों के लिए पाकिस्तानी फंडिंग के मामले में एनआईए जांच कर रही है। एनआईए ने अपनी जांच में इन अलगावादी नेताओं को प्रमुख तौर पर अपने राडार लिया है। इनमें छह लोगों को श्रीनगर से व एक अन्य को दिल्ली से पकड़ा है। एनआईए की गिरफ्त में आए नईम अहमद खान, फारुख अहमद डार, अल्ताफ अहमद, शाहिद अल इस्लाम, पीर सैफुल्ला, एयाज अकबर और मेहराजुद्दीन कलवाल को दिल्ली लेकर आएगी।
बता दें गत मई माह के दौरान एक चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के दौरान नईम अहमद खान व बिट्टा कराटे ने दावा किया था कि कश्मीर में हिंसा फैलाने व अलगाववादी गतिविधियों के लिए पैसा पाकिस्तान से हवाला के जरिए आता है। इन्होंने कश्मीर में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान स्कूल जलाए जाने की घटना को भी स्वीकारा था और गिलानी व मीरवाईज के संबंध हाफिज सईद से होने की बात भी स्वीकारी थी। इसके बाद एनआईएन ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और दर्जनों जगहों पर छापेमारी की थी। वहीं अलगाववादी नेताओं के घर भी खंगाले।