नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर की हसीन वादियों में आतंक का रंग घोलने में अलगाववादी नेताओं को पाकिस्तान से पूरी मदद मिलती है। इस बात का खुलासा मंगलवार को अलगावादी नेताओं से एनआईए की पूछताछ के दौरान हुआ। अलगाववादी नेता जावेद अहमद उर्फ गाजी बाबा, फारुख अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे व नईम खान से एनआईएन ने पूछताछ कर यह चौंकाने वाला खुलासा किया है। घाटी में आतंक फैलाने को लेकर सैय्यद अली शाह गिलानी को पाकिस्तान से नियमित रुप से मोटी धन राशि मिलती है। यह पैसा अलगवादी नेताओं को मुख्य रुप से हवाला, बॉर्डर के रास्ते तथा अलग-अगल चैनलों से मिला करता था। एक चैनल के ऑपरेशन के बाद अलगाववादी नेताओं का यह असली चेहरा सामने आया तो एनआईए मामले में सक्रिय हो गया। इसके बाद से ही हुर्रियत नेताओं पर एनआईए का शिंकजा कस गया। पूछताछ में अलगावादी नेताओं ने यह स्वीकारा कि इस खेल में आका तो कोई ओर है वे तो महज एक जरिया है। पूछताछ में हुए खुलासे के बाद अब गिलानी पर शिंकजा कसने की तैयारी एनआईए ने कर ली है। वहीं एनआईए ने पाकिस्तान फंडिंग के मामलों से जुड़ी 150 एफआईआर व 13 चार्जशीट को जांच के दायरे में ले लिया है। एनआईए इनका अध्ययन करने में जुट गया है। एनआईएन अब इन तीनों अलगाववादी नेताओं से पूछताछ जारी रखेगा। सूत्रों का कहना है कि एनआईएन की अभी तक की पूछताछ में कई अहम चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इसके आधार पर अब पाक से फंडिंग के मामले में शीघ्र ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। अलगावादी नेताओं पर एनआईए का शिंकजा जिस तरह से कसता जा रहा है, उसके बाद अब यह उम्मीद की जा रही है कि घाटी में अमन की बहाली को लेकर सरकार के प्रयास रंग लाएंगे।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।