जयपुर. बजाज नगर थाना इलाके में घर की अलमारी में रखा रुपयों से भरा बैग और ज्वेलरी चोरी होने के मामले का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया हैं। पुलिस ने चोरी की वारदात करने वाले घर के नौकर ड्राइवर सहित उनके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर चोरी गए 25 लाख रुपए और 20 लाख रुपए के जेवरात बरामद कर लिए हैं। डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया पुलिस ने पास दुष्यंत मल्होत्रा आए और शिकायत दी की उनके घर से लाखों रुपए नगद और जेवरात चोरी हो गए हैं। घटना के बाद से नौकर राधेश्याम और चालक भागचंद भी गायब हैं। जिस पर पुलिस टीम ने घर में छानबीन कर दोनों गायब हुए नौकर की तलाश शुरू की। इस पर पुलिस टीम ने कल दोनों बदमाशों को पकड़ा जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने 25 लाख रुपए नगद और 20 लाख रुपए के जेवरात बदमाशों के पास से बरामद कर लिए। वहीं इस दौरान पुलिस ने इन दोनों बदमाशों का सहयोग करने वाले मुन्नालाल को भी गिरफ्तार किया हैं। पुलिस उप निरीक्षक प्रकाश ने बताया इस संबंध में जय जवान कॉलोनी बजाज नगर निवासी दुष्यंत मल्होत्रा ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि 21 अप्रेल को उसके पिताजी ने घर से बाहर जाते समय नौकर भागचंद और चालक राधेश्याम के सामने रुपयों से भरा बैग अपने कमरे की अलमारी में रखने के लिए दिया था। दुष्यंत ने बताया पैसे देने के बाद वह ऑफिस चला गया। पत्नी और बहन किसी काम से बाजार में चली गई। जब वह लौट कर आई तो कमरे का सामान अस्त-व्यस्त मिला। सामान चैक करने के बाद रुपयों से भरा बैग और ज्वैलरी भी चोरी हो चुकी थी। इस पर पत्नी और बहन ने फोन पर दुष्यंत को घटना की जानकारी दी दुष्यंत ने बिना समय गवाए पुलिस को शिकायत दी। बजाज नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जिसके बाद बदमाश भी पकड़े गए और माल भी बरामद हो गया।

LEAVE A REPLY